बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में हिंसक झड़प, एक की मौत

बेतिया में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट के दौरान एक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

bettiah
बेतिया में मवेशी को लेकर मारपीट

By

Published : Jul 19, 2020, 5:20 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज):साठी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में खेत में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कलाम अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शनिवार को कलाम अंसारी और तराबुल मियां आपस में उग्र होकर भिड़ गए. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. लेकिन रविवार की सुबह फिर से दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई.

पूरे गांव में दहशत
झड़प के दौरान तराबुल मियां के साथ उसके परिवार के कई अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडा से प्रहार शुरू कर दिया. जिससे कलाम अंसारी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही साठी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहीं गांव में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर शांति कायम कर रही है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

आधा दर्जन से अधिक पर एफआईआर
साठी थाना प्रभारी राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेतों में भैंस चराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. मारपीट के क्रम में कलाम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को नामजद बनाया है. फिलहाल हत्या के अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details