बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, जानें कब और कितनी हुई सड़क दुर्घटनाएं ?

जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jan 31, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:09 PM IST

बेतियाः जिले में हो रहे सड़क हादसों को लेकर परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके सड़क हादसों मे कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. एक आंकड़े के अनुसार जिले में प्रत्येक वर्ष 150 से 160 लोगों की मौत सिर्फ सड़क दुर्घटना के कारण होती है. लगातार घट रही दुर्घटनाओं के बाद भी वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है.

कब और कितने हुई दुर्घटनाएं?
एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2018 में कुल 206 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं. इसमें 160 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2019 में 195 हादसों में 150 लोगों की मौत हुई. ऐसे में यदि तुलना करें तो 2018 की अपेक्षा 2019 में दुर्घटना और उसमें होने वाली मौत दोनों में गिरावट आई है. इस आंकड़े को और कम किया जा सकता है. यदि लोग सड़कों पर सुरक्षित चलें और वाहन नियमों का अनुपालन करें. बता दें कि 2019 के अगस्त महीने में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहा परिवहन अधिकारी ने ?
जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी चीजों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details