बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में चार माह बाद हुई नगर निगम की बैठक, सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने जतायी नाराजगी

नगर निगम मोतिहारी के बोर्ड की बैठक चार माह बाद सोमवार को आयोजित हुई. महापौर प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित पार्षदों ने चार माह बाद बोर्ड की बैठक बुलाए जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही शहर में साफ सफाई के मुद्दे पर बोर्ड की बैठक में शोरगुल भी हुआ.

नगर निगम मोतिहारी बोर्ड की बैठक.
नगर निगम मोतिहारी बोर्ड की बैठक.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 5:40 PM IST

मोतिहारी नगर निगम की बैठक.

मोतिहारीःनगर निगम मोतिहारी के बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. चार माह बाद बैठक बुलाये जाने को लेकर पार्षदों में नाराजगी थी. महापौर प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित पार्षदों ने इसको लेकर नाराजगी जतायी. एनजीओ द्वारा की जा रही सफाई सफाई की व्यवस्था से अधिकांश वार्ड पार्षद नाराज दिखे. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, बिजली,आपूर्ति, नगर विकास प्रमंडल और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

"बोर्ड की बैठक काफी अच्छे तरीके से हुई है. बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. सफाई, लाइट की व्यवस्था के अलावा, स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली आपूर्ति और आईसीडीएस विभाग के अधिकारी मौजूद थे. जिनके विभागों की समस्याओं और सुझाव पार्षदों ने दिया."- प्रीति गुप्ता, महापौर, नगर निगम मोतिहारी

नगर निगम की बैठक में हंगामा.
प्रस्ताव तैयार कराये गयेः बोर्ड की बैठक चार महीने बाद आयोजित किए जाने के मुद्दे पर महापौर ने वार्ड पार्षदों से कहा कि बीच में राष्ट्रपति का कार्यक्रम था. इसके अलावा छठ ओर अन्य त्योहारों को लेकर समया भाव में बोर्ड की बैठक तीन माह बाद चौथे महीने में आयोजित हुई. बोर्ड की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कई प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसे संबंधित विभाग को कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा.

बोर्ड की बैठक को असफल बतायाः वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने बोर्ड की बैठक को असफल बताया. कहा कि पार्षदों में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव का कार्य एनजीओ से कराया जा रहा है. जो काम पहले 42 से 50 हजार में होता था, उसके लिए एनजीओ को 82 लाख पेमेंट किया जा रहा है. फिर भी शहर में गंदगी का अंबार लगा है. नगर निगम में गरीबों का शोषण हो रहा है. बिना पैसा का एक काम भी नहीं होता है. नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details