बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत में दुनिया का सबसे कम टैक्स, चीन को छोड़ इंडिया आना चाह रही हैं कंपनियां'

भारत सरकार के बड़े फैसले का परिणाम दिखना शुरू हो गया है. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन के बजाए भारत में अपना यूनिट शुरू करना चाहती हैं. इससे देश में उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है.

मीडिया को जानकारी देते संजय जासवाल

By

Published : Oct 3, 2019, 8:59 PM IST

बेतिया: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार के टैक्स में कमी लाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार कॉरपोरेट टैक्स में छूट देकर उद्योग को बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में अपना यूनिट स्थापित करना चाहती है. इसके पीछे का कारण पूरे विश्व में सबसे कम टैक्स भारत में लगना है.

स्थानीय सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल

स्थानीय सांसद ने कहा कि भारत सरकार की नई पॉलिसी से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. भारत में स्थापित होने वाली नई कंपनियों पर विश्व में सबसे कम टैक्स लगेगा. संजय जायसवाल ने भारत सरकार और वित्त मंत्रालय को इस पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पुराने कॉरपोरेट पर टैक्स 22% कर दिया गया है. वहीं, अब नई कंपनियां पर मात्र 15% टैक्स लगेगा. जो कि पूरे विश्व में सबसे कम भारत में ही है. जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है.

भारत सरकार को बधाई देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल

चीन की जगह भारत में आ रही कंपनियां
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सैमसंग कंपनी ने चीन में सारी फैक्ट्रियां बंद करने का निर्णय लिया है. कंपनी अपना सारा काम भारत में करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट अपना सीएसआर का फंड रिसर्च में दे सकते हैं. जो हमारे देश के युवाओं को रिसर्च के प्रति प्रेरक का काम करेगा. सरकार के इस फैसले पर बीजेपी सांसद ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे कम टैक्स है. यही कारण है कि विश्व की सारी कंपनियां चीन के बजाए भारत में आना चाहती हैं. इससे नए उद्यम और युवाओं को रोजगार का बहुत बड़ा अवसर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details