बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मेडिकल कॉलेज की खस्ता हालत, ठंड में इलाज कराने को मजबूर मरीज

अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे ने कहा कि ठंड से मरीजों के बचाव के लिए बेड पर चादर, कंबल और दवा उपलब्ध कराई जा रही है. जबकि इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए वह अपने साथ कंबल लाए हैं.

Medical college
मेडिकल कॉलेज की खस्ता हालत

By

Published : Jan 3, 2020, 5:26 AM IST

बेतियाःजिले में भारी ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में ठंड से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगी है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ठंड से बचने के लिए किसी भी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

दयनीय स्थिति में मेडिकल कॉलेज
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. अस्पताल की खिड़कियां टूटी हुई है. जिससे इलाज कराने आए मरीजों को ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि गई है. इसके अलावा यहां इलाज कराने आए मरीजों को दवा भी बाहर से खरीदना पड़ रहा है.

टुटे बेड और खिड़कियां

ठंड में मरीज परेशान
वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे ने कहा कि ठंड से मरीजों के बचाव के लिए बेड पर चादर, कंबल और दवा उपलब्ध कराई जा रही है. जबकि इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए वह अपने साथ कंबल लाए है. बहरहाल जो भी हो लेकिन इस ठंड में मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे है.

अस्पताल परिसर में फैली गंदगी

अस्पताल में गंदगी का अंबार
वहीं, अगर बात करे साफ-सफाई की तो अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसके साथ ही यहां आवारा पशु डेरा लगाए रहते है. अस्पताल में फैली गंदगी को देखकर यह कहना मुश्किल है, कि मरीज कितना स्वस्थ होकर अपने घर लौटता होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details