बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 15 हजार के लिए नवविवाहिता की हत्या

बेतिया के नरकटियागंज में ससुराल वालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी है. फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस जांच कर रही है.

bettiah
bettiah

By

Published : May 18, 2020, 10:07 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज के केसरिया में दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ससुराल वालों को दहेज का 15 हजार रुपया देना बाकी था. जिस कारण लड़की की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना नरकटियागंज के केसरिया की है. जहां नवविवाहिता के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि दहेज का 15 हजार नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतिक महिला की मां ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद मायके के सभी लोग केसरिया पहुंचे तो देखा की बेड पर बेटी मृत पड़ी है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है. उन्होंने आगे कहा कि दहेज का 15 हजार रुपये देना बाकी था. जिसे लेकर ससुराल वाले हमारी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करते थे.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फौरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के ससुराल वाले फरार हैं. उन्होंने कहा कि लड़की के घर वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details