बेतिया: लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जयसवाल के पक्ष में गायक मनोज तिवारी ने जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने गीत गाकर समर्थकों से एनडीए के पक्ष में वोट मांगा. इसी अंदाज में एनडीए सरकार की उपलब्धियों भी गिनाया.
मनोज तिवारी गीतों के माध्यम से विरोधियों पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने इसी अंदाज में कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को एक साथ आने पड़ेगा. इस देश को चोरों से बचाने की जरूरत है. देश को फिर से नरेंद्र मोदी की जरूरत है. 12 मई को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है.
एनडीए के पक्ष में वोट मांगा
वहीं, उन्होंने वायुसेना के अभिनंदन को याद करते हुए कहा कि आज भारत में अभिनंदन का स्वागत हो रहा है. गीत गाते हुए कहा कि नून रोटी खाएंगे और मोदी को जिताएंगे. 12 मई को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. आप सभी मतदान अवश्य करें.
सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार डॉ संजय जयसवाल का मुकाबला महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा से है. हर राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार से लेकर कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में दिन रात लगे हुए हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. लेकिन यह 23 मई को ही तय हो पाएगा किसका दावा कितना सच है.