बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Valmiki Tiger Reserve: सफारी के दौरान रोमांच और डर से भर गए पर्यटक, जानें कारण

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आए पर्यटक उस समय रोमांच और उत्तेजना से भर गए जब जंगल सफारी के दौरान उनके सामने भालुओं का झुंड आ गया. इतना ही नहीं पटना से वाल्मीकीनगर जा रहे पर्यटकों की तो उस समय घिग्घी बंध गई जब उनकी गाड़ी के सामने से तेंदुआ मटरगस्ती करते हुए पहुंचा.

Valmiki Tiger Reserve
Valmiki Tiger Reserve

By

Published : Apr 14, 2023, 5:56 PM IST

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

बगहा: प्रोजेक्ट टाइगर अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है. वीटीआर वन क्षेत्र में भी वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर वनकर्मियों और एसएसबी समेत आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी बीच वीटीआर के भ्रमण पर आए पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान कुछ ऐसा नजारा दिखा कि उनके भ्रमण का मकसद पूरा हो गया. दरअसल जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ भालुओं का पूरा परिवार अठखेलियां करते दिखा, जिसे देख पर्यटक रोमांच से भर गए.

पढ़ें- Bagaha News: VTR में वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, लकड़ी काटने से मना करने पर हो गए अक्रोशित

सफारी गाड़ी के सामने आया भालुओं का झुंड: दरअसल बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर वीटीआर भ्रमण के लिए जाते समय रात्रि में पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक तेंदुआ आ गया. पर्यटकों ने अपने कैमरे में तेंदुआ को कैद कर लिया. इसके बाद दूसरी घटना अन्य दूसरे पर्यटकों के साथ घटी. जंगल सफारी के वक्त भालुओं का झुंड एक साथ उनके जंगल सफारी गाड़ी के सामने आ गया. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार ने बताया की देश विदेश से पर्यटक जल, जंगल पहाड़ का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है कि जंगल सफारी के दरम्यान उन्हें सामने से वन्य जीव दिखाई दें.

"अधिकांश पर्यटक बाघ और तेंदुआ देखने के लिए लालायित रहते हैं. इसके अलावा उन्हें हिरन, जंगली सुअर, मोर और गौर यानी जंगली भैंसों का झुंड तो आसानी से दिख ही जाता है."- अवधेश कुमार, रेंजर, वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र

तेंदुआ देख बंधी घिग्घी:वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पर्यटक इसकी खूबसूरती का दीदार करने पहुंचते हैं. साथ ही जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवों का सामने से दीदार करना भी पर्यटकों का मकसद होता है. सफारी के दौरान जंगली जीवों से आमना सामना होता है तो उनके वीटीआर घूमने का उद्देश्य पूरा हो जाता है और पर्यटक रोमांच से भर जाते हैं. वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से ऐसी ही दो तस्वीरें आई हैं, जिसे देख पर्यटकों के रोमांच का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details