बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 36 घंटे तक अपहरण के बाद छात्र को गन्ने के खेत रखा, सकुशल हुआ बरामद

अपहृत प्रिंस के पिता अखिलेश यादव ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि 36 घंटे के अंदर मेरा बच्चा सकुशल घर आ गया है. पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई को देख नवलपुर थाना में पुलिस को बधाई देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Feb 1, 2021, 2:30 PM IST

बेतियाः नवलपुर प्रिंस अपहरण कांड ने चंबल की याद को ताजा करा दिया. 29 जनवरी को नवलपुर गांव से 13 वर्षीय प्रिंस का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. प्रिंस को अपराधियों ने 36 घंटे तक इस ठंड में गन्ने के खेत में रखा. जिसे पुलिस सकुशल बरामद कर लिया है.

अपहरणकर्ताओं ने घरवालों से 25 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ करते हुए चार अपराधियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया. बथवरिया थाना अंतर्गत मानपुर मकरी दियारा के गन्ने के खेत में 13 वर्षीय प्रिंस को रखा गया था.

जब्त हथियार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बगहा एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. मुठभेड़ के बाद बच्चे की बरामदगी हुई है. 29 तारीख को अपहरण हुआ था. बेतिया बगहा पुलिस ने संयुक रूप से कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

वहीं, अपहृत प्रिंस के पिता अखिलेश यादव ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि 36 घण्टे के अंदर मेरा बच्चा सकुशल घर आ गया है. पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई को देख नवलपुर थाना में पुलिस को बधाई देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

पुलिस के जवान

ये भी पढ़ेंःनवादा: जंगली हिरण की पीट-पीटकर की हत्या, ग्रामीणों के खिलाफ FIR

पच्चीस लाख फिरौती की मांग
बता दें कि अपराधियों ने प्रिंस के अपहरण के बाद उसके परिजनों से पच्चीस लाख की फिरौती की मांग की थी. मामले की गम्भीरता को देख बगहा एसपी संजय कुमार सिंह ने बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिन्हित किया और मास्टरमाइंड संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

हथियार भी बरामद
मास्टरमाइंड की निशानदेही पर बथवरिया थाना अंतर्गत मानपुर मकरी दियारा में पुलिस ने देर रात्रि छापेमारी की और मुठभेड़ के बाद गन्ने के खेत से अपहृत प्रिंस को सकुशल बरामद कर लिया गया. चार अपराधियों को भी पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल अपहरण में उपयोग किया गया बाइक, गन्ने के खेत में से दो कम्बल और खाने पीने का समान बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details