बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जल जीवन हरियाली अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन

डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है. इसलिए इस अभियान में सभी व्यक्तियों की भागीदारी जरूरी है.

W Champaran
W Champaran

By

Published : Nov 29, 2019, 5:49 AM IST

बेतिया: पश्चिमी चम्पारण के जिला मुख्यालय में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें योजना को प्रभावशाली तरीके से लागू करने और लक्ष्य तक पहुंचाने में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए साईकिल रैली और जागरूकता रैली सहित कई कार्यक्रम किए गए.

जनभागीदारी जरूरी
डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है. इसलिए इस अभियान में सभी व्यक्तियों की भागीदारी जरूरी है. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पौधरोपण, कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्तों का निर्माण, नहर-पईन आदि की साफ-सफाई सहित सौर उर्जा के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है.

जल जीवन हरियाली अभियान

प्लास्टिक का करें बहिष्कार
जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवनकाल में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया और प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए कपड़े, जूट और अन्य पर्यावरण के अनुकूल होने वाले वस्तुओं का प्रयोग करने पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details