बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव पर 48 घंटे के लिए ईंडो-नेपाल बॉर्डर को किया गया सील

बीरगंज, वाल्मीकिनगर, सिकटा और भिखनाठोरी स्थित भारत नेपाल सीमा आज से सील कर दी गई है. अगले 48 घण्टों तक न तो नेपाल के निवासी भारत आ सकेंगे और न ही भारतीय लोग नेपाल जा पाएंगे.

बेतिया

By

Published : May 10, 2019, 5:06 PM IST

बेतियाः छठे चरण के चुनावों के मद्देनजर भारत-नेपाल बॉर्डर को 12 मई तक सील कर दिया गया है. प्रशासनिक आदेश पर सशस्त्र सीमा बल वाल्मीकिनगर गण्डक बराज स्थित भारत नेपाल-सीमा पर काफी सतर्कता बरत रही है. साथ ही यहां सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.

छठे चरण के चुनावों को लेकर बीरगंज, वाल्मीकिनगर, सिकटा और भिखनाठोरी स्थित भारत नेपाल सीमा आज से सील कर दी गई है. आज से अगले 48 घण्टों तक न तो नेपाल के निवासी भारत आ सकेंगे और न ही भारतीय लोग नेपाल जा पाएंगे. गौरतलब है कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से काफी संवेदनशील संसदीय क्षेत्र माना जाता है. इसलिए एसएसबी समेत बीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ी इस इलाके में तैनात की गई है.

ईंडो-नेपाल बॉर्डर पर जांच अभियान

ताकि प्रभावित न हो चुनाव
एसएसबी के मेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि अराजक और उपद्रवी तत्व किसी भी तरह से चुनाव प्रक्रिया तो प्रभावित न कर सकें इसके लिए मिले आदेश के अनुसार हमलोग बॉर्डर पर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से यहां चुनाव दूसरे क्षेत्रों से 1 घंटे बाद शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही यहां फोर्स तैनात रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details