बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क किनारे खेल रही बच्ची को बाइक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत

मझौलिया के अहवर कुड़िया में सड़क किनारे खेल रहे पांच वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया. जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौत

By

Published : Nov 13, 2019, 6:19 PM IST

बेतिया:जिले में सड़क किनारे खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने रौंद दिया. हादसे में पांच वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने बाइक पर सवार दो युवकों को बंधक बनाया और जमकर उसकी पिटाई की. घटना मझौलिया के अहवर कुड़िया की है.

5 वर्षीय बच्ची को बाइक ने रौंदा
मझौलिया के अहवर कुड़िया में सड़क किनारे खेल रहे पांच वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने रौंद दिया, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृत बच्ची के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.

सड़क किनारे खेल रही बच्ची को बाइक ने रौंदा

ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मझौलिया पुलिस पहुंची और त्वरीत कार्रवाई करते हुए बंधक बने युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया. वहीं बंधक बने युवकों को पुलिस थाने ले गई. पकड़े गये दोनों युवक नौतन के बनहारा के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details