बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जो आनंद मोहन की रिहाई की बात करेगा वही बिहार पर राज करेगा'

जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. बैठक में फ्रेंड्स ऑफ आनंद और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

bettiah
bettiah

By

Published : Sep 10, 2020, 8:49 PM IST

बेतिया: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. बैठक में फ्रेंड्स ऑफ आनंद और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर आनंद मोहन के पुत्र आयुष्मान मोहन सिंह ने कहा एक षड्यंत्र के तहत उनके पिता आनंद मोहन को फंसाया गया है.

आयुष्मान मोहन सिंह ने कहा कि सरकार चुनाव के समय आनंद मोहन की रिहाई की बात करती है. लेकिन जब चुनाव बीत जाता है तो अपने वादे से मुकर जाती है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अविलंब आनंद मोहन सिंह की रिहाई नहीं हुई तो मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

देखें रिपोर्ट.

षड्यंत्र के तहत आनंद मोहन को फंसाया गया
इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बिहार प्रदेश महामंत्री बिट्टू सिंह ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत आनंद सिंह मोहन को फंसाया गया है. सरकार उन्हें अविलंब रिहा करने के लिए कदम उठाए. उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत आनंद मोहन को सजा पूरी होने के बाद भी जेल में रखा जा रहा है. जब भी चुनाव का वक्त आता है, आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने की बात होती है. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं. अगर चुनाव से पहले आनंद मोहन को जेल से रिहा नहीं किया गया तो इसके लिए फ्रेंड्स ऑफ आनंद और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आंदोलन करेगी. जिसका खामियाजा चुनाव के वक्त सरकार को उठानी पड़ सकती है.

'सब सिस्टम का दोष है, आनंद मोहन निर्दोष हैं'
वहीं फ्रेंड्स ऑफ आनंद की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. आनंद मोहन की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने शहीद पार्क पर कैंडल जलाया. इस दौरान युवाओं ने 'जो आनंद मोहन की रिहाई की बात करेगा वही बिहार पर राज करेगा" का नारा दिया. उन्होंने कहा कि सब सिस्टम का दोष है, आनंद मोहन निर्दोष है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल सिंह और मंच संचालन सवर्ण सेना के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया. मौके पर विश्वजीत सिंह, संजय सिंह, पीके सिंह, रूबी सिंह वीर बहादुर सिंह, रघुवंशी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details