बिहार

bihar

Bagaha VTR: वन में आग लगने की घटना से बचने के लिए विभाग तैयार, फायर वॉचमैन की तैनाती

By

Published : Mar 14, 2023, 8:14 PM IST

बिहार के बगहा वीटीआर में आग लगने की घटना को कम करने के लिए फायर वॉचमैन की तैनाती की गई है. गर्मी मौसम आते ही जंगल में आग लगने की घटना बढ़ने लगती है. आग लगने से जंगल पेड़ पौधो सहित जानवरों को नुसान होता है, ऐसे में यह कर्मी आग लगने की घटना पर नजर रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहा वीटीआर में फायर वॉचमैन की तैनाती

बगहाः बिहार के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में गर्मी आते ही आग लगने की समस्या आम हो जाती है, जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचता है. लिहाजा वन विभाग इससे निपटने की कवायद में जुटा हुआ है. प्रत्येक वन क्षेत्र में फायर वॉच कर्मियों की तैनाती भी की गई है. 890 वर्ग किमी के दायरे में फैला वाल्मीकी टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र 8 रेंज में बंटा हुआ है. यहां पेड़ों की 84 प्रजातियों जैसे साल, सागवान, बांस और गन्ने, 32 झाड़ियां समेत 81 जड़ी बूटी और घासों की विभिन्न प्रजातियां हैं.

यह भी पढ़ेंःKishanganj News: नेपाल से आए हाथियों का किशनगंज में कहर, कई घर तोड़े..फसलों को रौंदा, देखें VIDEO

"घास काटने वाले और चरवाहों द्वारा बीड़ी, सिगरेट या माचिस की तीली सुलगा कर फेंकने से भी आग लगने की घटनाएं होती हैं. आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. वॉकी टॉकी से लैस फायर वॉच कर्मियों को तैनात किया गया है."-डॉक्टर नेशमणि, वन संरक्षक सह वन उप निदेशक

सैकड़ों एकड़ जंगल को नुकसानःअमूमन बसंत ऋतु के बाद जंगल में जब नए घास उगते हैं. पशु पालक अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल की तरफ ले जाते हैं. उनके द्वारा फेंके गए ज्वलनशील पदार्थों से VTR में आग लगने की घटनाएं बढ़ती हैं. गर्मी का मौसम दस्तक देने के साथ हीं अब तक दर्जनों मर्तबा आग लगने की घटनाएं घट चुकी है, सैकड़ों एकड़ जंगल को नुकसान पहुंचा है.

आग लगने व फैलने से रोका जाएगाःप्रत्येक साल गर्मी के मौसम में आग लगने को लेकर वन विभाग द्वारा कोई ठोस और कारगर उपाय नहीं किया जाता है. दरअसल जंगल में अग्निशमन वाहन जा नहीं सकता है. लिहाजा रेंज में तैनात फायर वाच की टीम ब्लोअर, वाटर टैंक, झाड़ी और बालू-मिट्टी की मदद से आग बुझाती है. इसके अलावा जंगल में आग लगने से बचाव को लेकर वन विभाग चार मीटर चौड़ी एक लाइन तैयार करता है और इस लाइन की सभी सूखी पत्तियों को जला दिया जाता है ताकि आग लगने व फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details