बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन, दिये गए कई आवश्यक निर्देश

बेतिया के वाल्मीकिनगर में जल जीवन हरियाली को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों को जल संरक्षण के लिए हर जगह सोख्ता का निर्माण कराए जाने का सुझाव दिया गया.

जल जीवन हरियाली
जल जीवन हरियाली

By

Published : Mar 3, 2021, 8:16 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):ठकराहा प्रखंड परिसर मे बुधवार को जल जीवन हरियाली और जलवायु अनुकूल कृषि विषयक किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोष्ठी की शुरुआत आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विनोद तिवारी और विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र तिवारी ने किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रभारी कृषि अधिकारी पुर्णेन्दु कुमार ने जल संरक्षण के उपाय पर प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण

किसान गोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम में किसानों को भू-गर्भ जल का कम से कम उपयोग करने और सतही जल का अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने का सुझाव दिया. इसके अलावा गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि तिवारी ने जलवायु परिवर्तन को एक बड़ी समस्या बताई. उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट की समस्या हमेशा बनी रहेगी.

पेड़ लगाने का किया आह्वान
कार्यक्रम के दौरान किसानों को जल संरक्षण के लिए हर जगह सोख्ता का निर्माण कराए जाने का सुझाव दिया गया. इसके साथ ही सभी किसानों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया. कृषि अधिकारी ने किसानों को खेती से जुडे़ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details