बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कौओं के मरने का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू की आशंका से इलाके में दहशत

शनिवार को दिउलिया गांव में कुल 9 कौओं की मौत हो गई. वहीं, रिस्पॉन्स टीम ने मृत कौओं को पटना भेज दिया है. यहां से ये मृत कौओं को कोलकाता भेजा जाएगा.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 9, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 7:53 AM IST

बेतिया: नरकटियागंज में कौओं के मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दिउलिया गांव में आज 9 कौओं की मौत हो गई. शुक्रावर को दिउलिया मदरसा गांव में 8 कौओं की मौत हुई थी. लगातार दो दिन से कौओं की मौत से गांव में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

कौओं की मौत के बाद लोगों में बर्ड फ्लू का भय व्याप्त हो गया है. हालांकि, शुक्रवार की रात घटनास्थल पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. तारकेश्वर राम ने मृत पड़े सभी कौओं को जांच के लिए भेजा है. शनिवार को बेतिया से पहुंची रिस्पांस टीम सुरक्षित तरीके से मृत कौओं को ले गई है. मेडिकल टीम ने उस जगह को चिन्हित करते हुए वहां किसी के ना जाने की अपील भी की है. सुरक्षित तरीके से संग्रह करते मृत कौओं को एंबुलेंस से बेतिया ले जाया गया है.

बेतिया से जितेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

मृत कौओं को भेजा जाएगा कोलकाता
रिस्पॉन्स टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि मृत कौओं को बेतिया से पटना भेजा जाएगा. पटना से कौओं का सैंपल कोलकत्ता जाएगा. एकाएक अधिक संख्या में कौओं की मौत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि इनकी मौत की वजह बर्ड फ्लू है या कोई अन्य कारण. उन्होंने लोगों से पूरी एहतियात बरतने की अपील की और कहा कि आसपास कहीं भी ऐसा घटित हो, तो इसकी सूचना तुरंत दें.

Last Updated : Jan 10, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details