बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों ने बंधक बनाकर तीन बच्चों की मां को पीटा, करा दी दूसरी शादी

बेतिया में शादीशुदा महिला की दूसरी शादी करवाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला तीन बच्चों की मां है. पढ़ें पूरा मामला...

मामले की जानकारी देती पीड़िता
मामले की जानकारी देती पीड़िता

By

Published : Aug 19, 2020, 8:19 PM IST

बेतिया: जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक शादीशुदा महिला को बंधक बनाकर जमकर पीटा. इसके बाद जबरन महिला की दूसरी शादी करा दी. आपबीती बताते हुए महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है.

पीड़ित महिला के मुताबिक मामला 3 जून 2020 का है, जब गांव के दबंगों ने उसे मंदिर परिसर में बंधक बना दिया और जमकर पीटने लगे. यही नहीं, दबंगों ने उसकी दूसरी शादी करा दी. मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.

आपबीती सुनाती पीड़िता

तीन बच्चों की मां है पीड़िता
महिला ने मीडिया को बताया कि उसके पति बाहर नौकरी करते हैं. वो तीन बच्चों की मां है. डर के कारण उसने पुलिस में रपट नहीं लिखवाई. उसने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन कर कार्रवाई की मांग की है.

  • पीड़िता ने दबंगों में विश्वनाथ यादव, सरोज ठाकुर, अर्जुन पटेल, मंटू पटेल, जितेंद्र यादव पर आरोप लगाया है.
  • गांव वालों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

मुफ्फसिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गए हैं. मुफ्फसिल थाना में 536/20 कांड संख्या दर्ज हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details