पश्चिम चंपारण: बेतिया में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड-19 का वैक्सीन आ गया है. राजदेवड़ी के पीएचसी में वैक्सीन रखा गया है. जिसे 16 जनवरी को नौ केंद्रों पर भेजा जाएगा. जिले के नौ केंद्र गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, पीएचसी गौनाहा, लौरिया, नरकटियागंज, मधुबनी, नौतन, चनपटिया, मझौलिया और रामनगर में एक प्राइवेट केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा.
16 जनवरी से टीकाकरण अभियान
16 जनवरी को नौ केंद्रों पर 900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रथम चरण में 16858 हेल्थ केयर वर्करों को टीका दिया जाएगा. वैक्सीनेशन का लाइव वेबकास्टिंग भी किया जाएगा. प्रति केंद्र पर 16 तारीख को 100 टीका स्वास्थ कर्मियों को लगाया जाएगा. जिनका रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है.