पश्चिम चंपारण (बेतिया):नरकटियागंज प्रखंड के अंतर्गत आपूर्ति कार्यालय में कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. कर्मचारी बिना मास्क लगाए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्य करते दिख रहे हैं.
नरकटियागंज आपूर्ति कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, मास्क तक नहीं लगा रहे कर्मचारी
कार्यालय हो या फिर बाजार सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन पालन करने का आदेश जारी है बावजूद लोग नहीं सुन रहे हैं. बेतिया के नरकटियागंज में तो स्थिति यह है कि यहां सरकारी कार्यालयों में भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सख्त निर्देश के बाद भी लापरवाही
दरअसल, कोविड महामारी को लेकर सरकार ने कोरोना गाइडलाइन पालन कराने का सख्त निर्देश दिया है. हजारों की संख्या में प्रति दिन लोग को कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और सरकारी कार्यालय के कर्मचारी मास्क तक नहीं पहन रहे हैं.
क्या प्रशासन की दोहरी नीति है?
एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन शहर में बिना मास्क घूमने वालों से जुर्माना वसूल रहा है वहीं सरकारी कार्यालयों में कोई जांच तक नहीं कर रहा है जिसे लेकर प्रशासन पर दोहरी नीति का आरोप लग रहा है.