बेतिया: विश्व एड्स दिवस के मौके पर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए सेंटर का उद्घाटन किया गया. यहां लोग एड्स की जांच भी करा सकते हैं. इसके साथ ही सेंटर से एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी.
बेतिया: एड्स पीड़ितों के लिए खुला सेंटर, इलाज के साथ जांच की भी सुविधा मिलेगी
विश्व एड्स दिवस के मौके पर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए सेंटर का उद्घाटन किया गया. पहले पश्चिम चंपारण के लोग एड्स की जांच और इलाज के लिए मोतिहारी जाते थे. बेतिया में सेंटर खुलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विनोद प्रसाद ने सेंटर का उद्घाटन किया. अस्पताल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर इस सेंटर को खोलने का उद्देश्य एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज के साथ लोगों के बीच एचआईवी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है.
पहले बेतिया में इस तरह का कोई सेंटर नहीं था जहां जांच के साथ इलाज की व्यवस्था भी हो. यह सेंटर काफी उपयोगी साबित होगा. गौरतलब है कि पहले पश्चिम चंपारण के लोग एड्स की जांच और इलाज के लिए मोतिहारी जाते थे. बेतिया में सेंटर खुलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अलावा अस्पताल अधीक्षक प्रमोद तिवारी सहित अस्पताल कर्मी व कई मरीज मौजूद थे.