बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बृजेश कुशवाहा का भाजपा सासंद पर तंज, कहा वंशवाद को खत्म करने चुनावी मैदान में उतरा हूं

बेतिया से उम्ममीदवार की घोषणा के बाद से महागठबंधन के घटक दल रालोसपा ने अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिया है. रालोसपा उम्मीदवार की ओर से बृजेश कुशवाहा मोर्चा संभाल रहे हैं.

बृजेश कुशवाहा, रालोसपा

By

Published : Apr 9, 2019, 3:57 AM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण से उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की गुत्थी अब सुलझ चुकी है. महागठबंधन से रालोसपा के उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही बृजेश कुशवाहा ने पहली बार कार्यकर्ताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की मदद से संबोधित किया.

रालोसपा उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा जैसे ही बेतिया सभागार पहुंचे, तो उन्हें पहले वहां मौजूद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से परिचय कराया गया. उसके बाद महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों ने बारी-बारी से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का काम किया. इस दौरान रालोसपा उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अगर कार्यकर्ता उनके साथ हो तो वे चुनाव जरूर जीतेंगे.

बृजेश कुशवाहा, रालोसपा

उम्मीदवारों को लेकर खींचतानी खत्म
बता दें कि चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर खींचा-तानी चल रही थी. कभी इस सीट से राजद के राजन तिवारी का नाम आ रहा था, तो कभी कांग्रेस के टिकट से कृति झा आजाद की खबरें आ रही थी. इस लंबी कश्मकश के बीच महागठबंधन से आखिरकार रालोसपा को सीट दी गई. जिसके बाद से रालोसपा ने अपने उम्मीदवार के तौर पर बृजेश कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्तमान सांसद व बीजेपी उम्मीदवार संजय जयसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार चंपारण से वंशवाद को समाप्त करना है. जदयू से महागठबंधन में आये कुशवाहा ने कहा कि हम महागठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए शामिल हुए हैं. वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा में देरी होने पर कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पार्टी को जो उचित लगा उसने किया.

12 मई को होगा मतदान
पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर 12 मई को मतदान होने वाला है. हर राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार में जुट चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि जनता के दिल में कौन कितनी जगह बना पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details