बगहा: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई है. राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए आए दिन उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी क्रम में बगहा से भाजपा के विधायक राघव शरण पांडेय ने झंडी दिखा प्रचार रथ को रवाना किया. यह प्रचार रथ पूरे विधानसभा में घर-घर तक जाकर लोगों को पीएम और एनडीए सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराएगी.
बगहा: BJP विधायक ने रवाना किया प्रचार रथ, सरकार की उपलब्धियों को घर पहुंचाने का लक्ष्य
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है और अपने-अपने स्तर से प्रचार भी करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बगहा में प्रचार रथ को रवाना किया गया.
प्रचार रथ रवाना
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में भाजपा विधायक राघव शरण पांडेय ने सरकार के कार्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए पार्टी का प्रचार रथ रवाना किया. इस रथ के माध्यम से बगहा विधानसभा अंतर्गत जन-जन तक पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने की कोशिश की जाएगी. विधायक राघव शरण पांडेय ने बताया कि इस प्रचार रथ के माध्यम से पीएम मोदी और बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.
वीडियो-ऑडियो माध्यम से हो रहा प्रचार
बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर घर-घर तक प्रचार रथ रवाना किया गया. यह रथ ऑडियो और वीडियो के माध्यम से सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को दिखाएगी. इसके साथ ही सरकार की ओर से शुरू किए गए योजनाओं और उससे आमजन को पहुंच रहे लाभ को भी दिखाया जाएगा.