पश्चिमी चंपारण: जिले के चनपटिया विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उमाकांत सिंह नामांकन करने बेहद सादगी से पहुंचे और मात्र पांच समर्थकों के साथ आकर निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
बता दें कि भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रकाश राय का टिकट काट कर उमाकांत सिंह को चनपटिया से टिकट दिया है. उमाकांत सिंह गोनौली पंचायत के मुखिया हैं. जिन पर पार्टी ने विश्वास किया है.
पश्चिमी चंपारण: चनपटिया विधानसभा से BJP प्रत्याशी उमाकांत सिंह ने किया नामांकन, जीत का किया दावा
जिले के चनपटिया विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.
पश्चिमी चंपारण
‘पार्टी ने किया जमीनी स्तर के कार्यकर्ता पर भरोसा’
चनपटिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह ने बताया कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता पर भरोसा किया है. हम गांव-गांव जाएंगे और मोदी-नीतीश के किए हुए कार्यों पर जनता से वोट मांगेंगे. इधर चनपटिया में उमाकांत सिंह के प्रत्याशी बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.