पश्चिम चंपारण(बेतिया):एएसआई रविंद्र सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाईकी गई है. एसपी ने ASI का वेतन इंक्रीमेंट 6 महीने के लिए रोक दिया है. आरोप है कि दागी शख्स से पूछताछ के बाद ही उन्होंने कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया.
यह भी पढ़ें-नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार
एएसआई पर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में जांच के दौरान लापरवाही पाई गई थी. दरअसल जिसका चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना था उसी से पूछताछ कर चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया था. जबकि वह पूर्व से दागी था.
लापरवाही पड़ी महंगी
हालांकि मामला पकड़े जाने के बाद चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था. एसपी ने इसे बड़ी लापरवाही माना था. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई कर एसपी ने एएसआई रविंद्र सिंह का वेतन इंक्रीमेंट 6 माह के लिए रोक दिया है.