बगहा:पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के समीप एनएच 727 (NH 727) पर बेतिया (Bettiah) से बगहा (Bagaha) आ रही एक यात्री बस (Passenger Bus) अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान
बताया जा रहा है कि बेतिया से बगहा आने के क्रम में यात्रियों से भरी बस गड्ढे मे गिर जाने के कारण करीब 17 यात्री घायल हो गए. वहीं बसवरिया गांव निवासी गुलाब शेख के 14 वर्षीय पुत्र की मौत बस के चपेट में आने से हो गई. घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचान स्थानीय थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद चौतरवा पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए एक बच्चे को इलाजे के लिये बेतिया भेज दिया गया है.
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बस के सामने गांव से निकलकर एक बच्चा आ गया. जिसके बाद बस चालक ने बच्चे को बचाने के क्रम में अपना नियंत्रण खो दिया. हालांकि बच्चे को बचाने के क्रम में ही बच्चा साइकिल समेत बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
इधर बस हादसे में बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, चौतरवा थाना अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता और भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें:पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को कुचला, 3 की मौत