पश्चिम चंपारण: जिले में छिनतई की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. बदमाशों ने खुद को पुलिस बता वृद्ध व्यक्ति से 50 हजार रुपए लूट लिए. मामला जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज चौक स्थित मॉल के समीप की है.
पश्चिम चंपारण: खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग से लूट लिए 50 हजार रुपए
बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे लेकर घर जा रहे बुजुर्ग से बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए. मामला जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज चौक स्थित मॉल के समीप की है.
बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे एक बुजुर्ग से दो बदमाशों ने पुलिस बताकर 50 हजार रुपये लूट लिया और चलते बने. मामले में महुअवा गांव निवासी अरमान हसन ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में उसकी बेटी का शादी है. जिसकी खरीदारी करने के लिए नरकटियागंज शिवगंज चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से वह 50 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे थे.
पुलिस बताकर लूट लिए पैसे
इस कड़ी मॉल के समीप दो बदमाश पहुंचे उसमें से ने एक अपने को उसका परिचित बताकर हाल समाचार पूछने लगा. फिर कुछ देर बाद दूसरा वहां पहुंचा. मास्क नहीं लगाने पर उसको डांटने-फटकारने लगा. बाद में अपने को पुलिस बताकर उसकी तलाशी शुरू कर दी. इस कड़ी में चकमा देकर उसके रुपये गायब कर चंपत हो गया. मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.