बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, एक सऊदी अरब तो दूसरा कुवैत से लौटा था भारत

दोनों संदिग्धों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. दोनों को 14 दिनों की निगरानी में रखा गया है.

Bagaha
Bagaha

By

Published : Mar 19, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 1:59 PM IST

बगहाः जिले में कोरोना के दो संदिग्ध मिले हैं. दोनों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. इनमें से एक सऊदी अरब तो दूसरा कुवैत से लौटा था.

14 दिनों की निगरानी में संदिग्ध
दोनों संदिग्धों की जांच बगहा और पटना की स्वास्थ्य टीम ने संयुक्त रूप से की. जिसके बाद दोनों को उनके घरों में 14 दिनों की निगरानी पर रखा गया है. उनके घरों के बाहर पुलिस की तैनाती भी की गई है. उन्हें घर से बाहर निकलने से मना किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

'फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं'
पटना से आईं मेडिकल टीम के सदस्य डॉ. बीके सिन्हा ने बताया कि इनकी स्क्रीनिंग की गई है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. संदिग्धों को साफ-सफाई का ख्याल रखने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी गई है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details