बगहा:ठंड के मौसम में धूप सभी को प्यारी होती है. इंसानों के साथ ही जानवरों को भी धूप की जरूरत होती है. यही कारण है कि वीटीआर में जंगली जानवर कई बार धूप का आनंद लेते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक और मामलावाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग स्थित भीड़ भाड़ वाले रामपुर चौराहे पर सामने आया. यहां अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया. जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वनकर्मियों ने आकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. (python found in bagaha)
यह भी पढ़ेंःजमुई में पेड़ की उंचाई पर बैठा था 12 फीट का दो विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
रामपुर चौराहे पर दिखा विशालकाय अजगर: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत काटी उपखंड के रामपुर में मुख्य सड़क के किनारे अजगर आराम फरमा रहा था. अजगर की सूचना पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामपुर से मदनपुर आने जाने वाले लोग अजगर को देखने के लिए एक बार रुक जाते उसे देखते और फिर आगे बढ़ जाते. हालांकि इस दौरान लोग दहशत में भी नजर आए.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू: अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद VTR में मदनपुर वन क्षेत्र के वनआरक्षी संतु कुमार के निर्देश पर ट्रेन्ड कर्मी परशुराम यादव ने जाकर अजगर सांप का सफल रेस्क्यू किया. कर्मी ने विशालकाय अजगर को सुरक्षित वीटीआर के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
इन कारणों से रियायशी इलाकों का रुख कर रहे जानवर: बता दें कि यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से आये दिन जंगली जीव जंतुओं रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं. जिससे जान माल का नुकसान होता है. बताया जा रहा है कि इलाके में बढ़ती ठंड के कारण जानवर इस खुले जंगल से भटककर आस पास के इलाकों में अक्सर पहुंच जाते हैं. भोजन की तलाश में अजगर भी रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. ग्रामीण व शहरी इलाकों में पहुच कर अजगर मुर्गियों के अलावा बकरियों के मेमनों को अपना निवाला बना रहे हैं. वहीं अन्य जानवरों की चहलकदमी के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है. लिहाजा ग्रामीणों और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.