वैशाली:बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में चुनावी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या(Shot Dead) कर दी गई है. बदमाशों ने युवक के सीने में ताबड़तोड़ 3 गोलियां मारी है. जिससे युवक की घटनास्थल मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:Crime News Vaishali: ताड़ का फल काटने के विवाद में युवक की हत्या
मामला हाजीपुर जिला मुख्यालय के धनुषी गांव का है. मृतक की पहचान आशुतोष राज के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आशुतोष राज अपने नावनिर्मित दुकान से पूजा कर छोटे भाई के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान दो बदमाशों ने घर के समीप ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें:वैशाली में टेलर मास्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बदमाशों ने आशुतोष राज के सीने में बैक टू बैक तीन गोलियां दाग दी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने देखते ही आशुतोष को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है. पंचायत चुनाव को लेकर मृतक आशुतोष राज उक्त बदमाशों का विरोध कर रहा था. जिसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
बहरहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने लालगंज हाजीपुर मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया है. इसके साथ ही वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बताते चलें कि वैशाली जिले में आए दिन लूट, मारपीट और हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं. मामूली बात को लेकर किसी को गंभीर रूप से जख्मी, तो किसी की हत्या कर दी जाती है. वैशाली में बढ़ रहे क्राइम से जिले के लोग डरे और सहमे हुए हैं. इसकी साथ ही कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.