वैशाली: वैशाली में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने चार बच्चों के साथ खुदकुशी (Woman commits suicide with four children in Vaishali) कर ली है. यह दर्दनाक घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में घटी है. मृतकों में पातेपुर थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर सुक्की पंचायत के वार्ड संख्या 09 के रंजीत सहनी की पत्नी रिंकु देवी, 10 वर्षीय पुत्र करण कुमार, आठ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 4 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और दो साल की संध्या शामिल है. मृतका के मायके वालों ने रंजीत पर रिंकू को जहर देने का आरोप लगाया है. इधर, पोस्टमार्टम किये बगैर चारों शवों का अंतिम संस्कार कर दिये जाने को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: 'अगर मैं मर गई तो मेरे जनाजे में पापा और अंकल शामिल ना हों', लिखकर फांसी पर झूल गई समन
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप: घटना के बाद मृतका रिंकू देवी के परिजन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. रिंकू देवी की मां और उसके मायके वालों ने इसे हत्या करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि रंजीत सहनी ने जहर देकर पत्नी और बच्चों की हत्या की है. मृतका की मां ने अपने दामाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि रंजीत ने पहले उनकी बेटी के साथ मारपीट की और फिर सभी को जहर दे दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जानकारी मिल रही है कि आपसी समझौते के बाद सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.