बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: तहखाने में छिपाकर रखी थी विदेशी शराब, पुलिस ने पकड़ा

एक बसवारी में एक सुरंग के अंदर लगभग 100 कार्टून विदेशी शराब देख कर दंग रह गई. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खेप दिखाती पुलिस

By

Published : Apr 28, 2019, 12:00 AM IST

वैशाली: जिले के लालगंज थाना इलाके में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पुलिस ने लाखों रुपये की विदेशी शराब की खेप बरामद की है. इन शराब कारोबारियों की अजीबो-गरीब हरकत से वैशाली पुलिस भी दंग रह गई है.

वैशाली जिला के अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इसबार पुलिस को गुप्त जानकारी मिली, जिसके आधार पर उन्होंने छापेमारी की.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पूरा मामला
लालगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर जब तलाशी ली तो एक बसवारी में एक सुरंग के अंदर लगभग 100 कार्टन विदेशी शराब देख कर दंग रह गई. रात के अंधेरे में पुलिस ने उस सुरंग को ढूंढ निकाला. जिसमें शराब का जखीरा रखा हुआ था.

भागने में कामयाब रहे अपराधी
टॉर्च की रोशनी में पुलिस बल सुरंग के भीतर पहुंची और सुरंग के भीतर तहखाने को देख कर हैरान रह गई. तहखाने के भीतर भारी मात्रा में शराब की बोतले रखीं थी. पुलिस ने करवाई करते हुए सुरंग से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. लेकिन, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे.

बहरहाल सुरंग के भीतर मिले भारी मात्रा में शराब की बरामदगी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details