वैशालीः बिहार में रोजगार और उद्योग (Industry in Bihar) को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए एक उद्योग संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन
इस मौके पर बोलते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना स्वीकृत की गई है. जिसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जाएगा. इससे 52 क्षेत्रों का विकास होगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि सड़क, नाला, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को निपटाने के साथ ही बंद फैक्ट्रियों को जल्द चालू किया जाएगा.