वैशाली: जिले कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के गंडक प्रोजेक्ट परिसर में अपराधियों का जमावड़ा हो रहा है.
वैशाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
वैशाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालगंज में सात अपराधियों को दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और पांच लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. जबकि सदर थाना इलाके में छापेमारी में हथियार संग 3 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की. स्पेशल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने 7 अपराधियों को 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन और 5 लूट की बाइक के साथ अरेस्ट किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने 8 संगीन अपराध में शामिल होने की कबूल की है.
देशी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
वहीं, सदर थाना इलाके में भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जहां, 3 अपराधियों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पहले भी कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने करीब 1 दर्जन से अधिक लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले में एक बड़े लुटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत महसुस कर रही है.