वैशाली:जिले में गंडक नदी के कारण बाढ़ आ गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि गंडक नदी के जलस्तर में कमी आई है. लेकिन घरों में पानी घुसे होने के कारण लोग वापस घर नहीं जा पा रहे हैं. वहीं, बाढ़ के कारण ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए लोगों को किसी भी तरह की कोई सरकारी सहायाता नहीं दी जा रही है. इससे लोगों में मायूसी है.
वैशाली: बाढ़ के कारण ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए लोग किसी तरह की मदद नहीं मिलने से मायूस
गंडक नदी के कारण दियारा इलाके में आई बाढ़ से सैकड़ों घरों के लोग प्रभावित हुए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की ओर से इन लोगों की कोई मदद नहीं की जा रही है. इससे लोगों में काफी मायूसी है.
बता दें कि गंडक नदी से आई बाढ़ के कारण दियारा इलाके के सैंकड़ो परिवार के लोग बांध या सूखे स्थानों पर त्रिपाल लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन लोगों की खोज-खबर तक लेने नहीं आए हैं. इसके अलावे जिला प्रशासन की ओर से भी इन लोगों की कोई मदद नहीं की जा रही है.
सरकार से मदद की अपील
बाढ़ पीड़ित महिला कमला देवी ने बाताया कि उनके गांव में अचानक से पानी घुस जाने के कारण घरों में रखा अनाज भींग गया. जिससे उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं. वहीं, उनलोगों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. किसी तरह से वो सभी अपना जीवन यापन कर रहे हैं. बच्चे सब भूख के कारण बिलख रहे हैं. उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है.