वैशाली: जिले के हाजीपुर में स्थित स्वतंत्रता सेनानी बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम सरकारी उपेक्षा की वजह से बदहाली के हालात में पहुंच गया है. यह स्टेडियम जिले का इकलौता इंडोर स्टेडियम है.
बदहाली में इंडोर स्टेडियम
इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन 4 जनवरी, 2000 को हुआ था. उस समय तात्कालिक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों इसका उद्घाटन किया गया था. वर्तमान समय में यह स्टेडियम बदहाली के हालात में पहुंच गया है. स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई के घोर अभाव होने की वजह से गंदगी फैली रहती है. मेंटेनेंस की लापरवाही की वजह से स्टेडियम की छत भी कई जगह टूटी-फूटी है. इस वजह से बारिश के समय छत से पानी रिसता है, जिस वजह से खिलाड़ियों को यहां आकर फर्स के पानी को साफ करके सुखाना पड़ता है.
खिलाड़ी खर्च उठाने को विवश
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पड़ताल करने पहुंची, तो यहां कई सीलिंग पंखे खराब पाए गए. सभी लाइट्स भी खराब पड़े हुए हैं. खिलाड़ियों ने कई बार इसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर युवा बैडमिंटन के कई खिलाड़ी और उनके अभिभावक आपस में पैसे मिलाकर यहां लाइट, बत्ती से लेकर जेनेरेटर के तेल तक का खर्च उठाने पर विवश हैं.