वैशाली: बिहार केवैशाली में एक नाबालिग लड़की ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Minor Girl Attempt Suicide In Vaishali) की. लेकिन SDRF की टीम ने लड़की को पुल से नदी में छलांग लगाते देख लिया और उसकी जान बचा ली. घटना हाजीपुर के पुराने गंडक पुल की है. लड़की ने जब आत्महत्या का कारण बताया तो सभी का दिल बैठ गया. दरअसल, लड़की की मां के देहांत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिस वजह से उसे अपने मामा के घर भेज दिया गया लेकिन वहां भी लड़की को अपने घर लौटने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा.
यह भी पढ़ें:बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद
SDRF की टीम ने बचाई जान:इस विषय में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि लड़की बैग सहित पुराने गंडक पुल से छलांग लगाई थी. जिसे घाट पर तैनात एसडीआरएफ के संतरी ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर गई और काफी मशक्कत के बाद लड़की की जान बचाई जा सकी. पूछताछ के बाद लड़की ने बताया कि वह काफी परेशान है. मामा कहते है कि पापा के यहां जाओ और पापा कहते है कि मामा के यहां जाओ. जिसको लेकर लड़की के मन में काफी गुस्सा है.