बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: प्रेमी युगल ने पंखे से लटककर की खुदकुशी

मृतक युवती की पहचान शीतल भकुरहर निवासी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है, जो इंटर की छात्रा थी. वही मृतक युवक सोनू कुमार पौरा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

vaishali
vaishali

By

Published : Apr 8, 2020, 9:19 PM IST

वैशाली: जिले के सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर गांव में एक युवती के कमरे से प्रेमी युगल के पंखे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. घटना कि खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक युवती की पहचान शीतल भकुरहर निवासी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है, जो इंटर की छात्रा थी. वहीं मृतक युवक सोनू कुमार पौरा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इधर युवती की शादी तय हो गई थी. इसी बीच दोनों ने खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की हो जांच
युवती के परिजनों का कहना है कि घटना कि जानकारी उन्हें सुबह में मिली. मृतक युवती के पिता राम सिंह ने बताया कि सुबह चाय बनाने के लिए जब परिजनों ने खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था. फिर खिड़की से देखा तो दोनों का शव पंखे पर लटक रहा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. लड़की के परिवारवाले फिलहाल घटना के कारणों के बारे में कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं है. वही मृतक युवक के पिता अलख राय ने मामले को गंभीर बताया है और इसकी पूरी तहकीकात कराने की मांग की है. बहारहाल घटना के बाद विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details