बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी सेतु पर फैला बालू बन रहा लोगों के लिए मुसीबत का कारण, आए दिन घट रही दुर्घटना

सड़क किनारे बालू होने के कारण बाइक चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही हैं.

सड़क किनारे फैला बालू

By

Published : Jun 30, 2019, 7:56 PM IST

पटना: पटना जाने के लिये लाइफलाइन के नाम से प्रसिद्ध सोनपुर स्थित जेपी सेतु पुल हादसों को न्योता दे रहा है. यह खतरनाक जोन बना हुआ है. जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही हैं.

मालूम हो कि बजरंग चौक से लेकर जेपी सेतु तक दोनों तरफ बालू का ढेर पड़ा हुआ है. जिस कारण यहां दिन हो या फिर रात आए दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना होती रहती हैं. सरकार इस क्षेत्र के मेंटेनेंस पर लाखों रुपये खर्च करती है. बावजूद कोई सुधार नहीं है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बालू के कारण खराब हो जाते हैं वाहन
बता दें कि सड़क किनारे बालू होने के कारण बाइक चालक अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. चार पहिया वाहन, ऑटो में बालू फंसने से वह खराब हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिनों एक ऑटो चालक बालू के कारण नियंत्रण खोकर ऑटो समेत गंगा नदी में गिर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details