बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शूटिंग नहीं, वास्तव में दिखा चोर-सिपाही का खेल

फिल्म की शूटिंग की तरह शहर में चोर-सिपाही का खेल देखने को मिला. पुलिस की कैद से फरार चोर भागा जा रहा था और दो पुलिस वाले उसका पीछा कर रहे (police was running after thief) थे. अंत में पुलिस ने चोर को पकड़ लिया.

By

Published : Aug 5, 2022, 6:27 PM IST

thief caught at Hajipur
thief caught at Hajipur

वैशाली (हाजीपुर): हाजीपुर में बीच सड़क पर चोर-सिपाही का खेल देखने को मिला. किसी फिल्म की शूटिंग की तरह दो चौकीदारों ने भाग रहे चोर को आखिरकार खदेड़ कर पकड़ लिया. इससे एक बार फिर वैशाली पुलिस की नाक कटने से बच गई.

ये भी पढ़ें :- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

अस्पताल से चकमा देकर भागा था चोर : महनार थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव से साइकिल चोरी के आरोप में बेगूसराय के तेघड़ा निवासी अजय कुमार रजक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे जेल भेजने से पहल कोरोना जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था. थाना के दो चौकीदार प्रेम कुमार पासवान और राजेंद्र कुमार आरोपी चोर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना जांच से पहले ही आरोपी अजय कुमार दोनों चौकीदार को चकमा देकर भागने लगा. चोर को भागता देख दोनों चौकीदार भी उसके पीछे भागे.

पकड़ कर कोर्ट में किया गया पेश : कुछ दूर आगे जाकर महिला कॉलेज के पास चोर एक घर में घुस गया, जिसे पीछा कर रहे दोनों चौकीदारों ने पकड़ लिया. हाजीपुर शहर में बीच सड़क पर आगे- आगे चोर और पीछे- पीछे पुलिस को दौड़ता देख कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मच गई. लेकिन दोनों चौकीदारों ने अपनी बहादुरी से वैशाली पुलिस की इज्जत बचा ली और फजीहत से खुद को भी बचा लिया. पकड़े गए चोर की जांच कराई गई और फिर उसे जेल भेज की प्रक्रिया के तहत व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया.

इस विषय में महनार थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोप में अजय कुमार को पकड़कर कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां से वह चकमा देकर भाग निकला था. लेकिन मौजूद पुलिसकर्मी ने मेहनत करके उसको फिर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- वैशाली: चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की दो चोर की जमकर पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details