वैशाली (हाजीपुर): हाजीपुर में बीच सड़क पर चोर-सिपाही का खेल देखने को मिला. किसी फिल्म की शूटिंग की तरह दो चौकीदारों ने भाग रहे चोर को आखिरकार खदेड़ कर पकड़ लिया. इससे एक बार फिर वैशाली पुलिस की नाक कटने से बच गई.
ये भी पढ़ें :- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा
अस्पताल से चकमा देकर भागा था चोर : महनार थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव से साइकिल चोरी के आरोप में बेगूसराय के तेघड़ा निवासी अजय कुमार रजक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे जेल भेजने से पहल कोरोना जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था. थाना के दो चौकीदार प्रेम कुमार पासवान और राजेंद्र कुमार आरोपी चोर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना जांच से पहले ही आरोपी अजय कुमार दोनों चौकीदार को चकमा देकर भागने लगा. चोर को भागता देख दोनों चौकीदार भी उसके पीछे भागे.