बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में मिला पहला कोरोना मरीज, गांव को किया गया सील

बिदुपुर की रहने वाली महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके बाद प्रशासन की तरफ से उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

vaishali
vaishali

By

Published : Apr 26, 2020, 11:00 PM IST

वैशाली:बिदुपुर इलाके में एक महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पीड़ित महिला के 11 परिजनों के साथ करीब 30 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंट्रल में रखा गया है और उनका सैंपल लेकर पटना भेज दिया गया है.

3 किलोमीटर के दायरे को किया गया सील
इलाके में मरीज मिलने के बाद तत्काल 3 किलोमीटर के दायरे में उस गांव को सील कर दिया गया है. इसके दायरे में किसी के भी अंदर या बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. पीड़ित गांव की ओर जाने वाले रास्ते को बांस और बल्ले से घेरा दिया गया है और हर आने-जाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है.

गांव को किया गया सील

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी
डीएम उदिता सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से इस इलाके का दौरा किया. इसके बाद जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि पीड़ित गांव के चारों ओर चिन्हित 12 स्थानों पर बांस और बल्ले से घेराबंदी कर दी गई है. वहीं, तीन स्थानों पर आने-जाने के लिए प्रशासन की निगरानी में विशेष गेट बनाए गए, जिसमें केवल प्रशासनिक पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को आने-जाने की इजाजत है. जबकि 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले किसी को भी न तो बाहर जाने की इजाजत है नहीं किसी को अंदर आने की इजाजत है. साथ ही इस दौरान इस इलाके में तमाम तरह के सरकारी और गैर सरकारी संस्था को बंद रखने की हिदायत दी गई है. डीएम ने बताया कि गांव की निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

30 लोगों को भी किया गया क्वॉरेंटाइन
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि पीड़ित गांव के रहने वालों के लिए सुरक्षित खाद्यान्न और आवश्यकता की चीजें पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है. वहीं, पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का काम जोर शोर से चल रहा है. गौरतलब है कि शनिवार रात बिदुपुर की रहने वाली महिला का पटना आईजीएमएस में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. पीड़ित महिला को फिलहाल हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पीड़ित महिला के 11 परिजनों के साथ करीब 30 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनका सैंपल लेकर पटना भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details