वैशाली: जिले में वोटिंग जारी है. भारी तादाद में मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने क्षेत्रों में बने 326 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
वैशाली: मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुंचे DM, वोटर्स से की निर्भीक होकर मतदान की अपील
DM का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है. मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातारण में हो रहा है.
सुरक्षा जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातारण में हो रहा है. प्रशासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद है. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.
'वोट प्रतिशत में होगा इजाफा'
वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि अभी गर्मी का समय है. 3 बजे के बाद गरमी कम होने पर मतदाता अपने घरों से बाहर निकलेंगे और मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट देंगे. दर्जनों ईवीएम मशीन खराब होने पर उन्होंने इन्हें बदलने की बात कही. उन्होंने झड़प वाले मतदान केंद्रों पर भी हालात सामान्य बताया.