वैशालीः बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह की गाड़ी चलाने वाले चालक की पिटाईका मामला सामने आया है. घायल चालक का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. चालक चंदन कुमार सहदुल्लापुर का रहने वाला है, जो पिछले 10 वर्षों से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और विधायक अवधेश सिंह की गाड़ियां चला रहा है.
नित्यानंद राय के चालक की पिटाईःमंत्री के चालक की मानें तो घटना तब घटी जब चंदन कुमार अपने घर से हाजीपुर की ओर आ रहा था, रास्ते में जाढुआ के पास सड़क जाम था, वहीं एक दारोगा जी अपनी गाड़ी में थे. चंदन कुमार का बुलेट दरोगा जी की गाड़ी में सट गया था, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ. मामला इतना बढ़ा की दारोगा जी ने स्थानीय आधे दर्जन लोगों को बुला लिया और फिर लाठी डंडे से चंदन की पिटाई शुरू हो गई.
क्या है पीड़ित चालक का कहना?:चंदन का कहना है कि लगभग आधे किलोमीटर तक सड़क पर पीटते हुए उसे किसी घर के अंडरग्राउंड एरिया में ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष असमित कुमार का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी और घायल अवस्था में एक व्यक्ति को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.