वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के महुआ में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गयी. लोगों की समझदारी से ऐसा नहीं हुआ है. महुआ के करीहो जोगी स्थान स्थित करीब डेढ़ दर्जन धार्मिक मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने उलट-पुलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. सबसे बड़ी बात यह कि सामाजिक स्तर पर मामले को बेहद शांति के साथ लोगों ने न सिर्फ निपटाया बल्कि क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों की मरम्मत भी करवायी.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali News: नित्यानंद राय ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- उन्हें हाजीपुर से था बेहद लगाव
कैसे हुई जानकारीः मंदिर के पुजारी आज जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गयीं हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया साथ ही महुआ थाना की पुलिस को भी सूचना दी. जिसके बाद महुआ थाना पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने सभी मूर्तियों को किसी तरह व्यवस्थित किया. अब पुलिस मूर्तियों को उलट-पुलट करने वाले असामाजिक तत्वों की टोह में जुट गई है. माना जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्वों ने सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के नीयत से ऐसी हरकत की है.
फिलहाल यहां शांति हैः इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मंदिर के पुजारी सहदेव सिंह ने बताया कि-"हम आकर के गेट को खोले तो देखे सब उल्टा हुआ है. हमने लोगों को बताया तो लोगों का यहां मेला लग गया. उस समय से हम लोग लगे हुए हैं 18 से 19 मूर्तियों को क्षतिग्रस्त की गयी है. पुलिस को भी सूचना दिए तो पुलिस भी यहां आयी है. पुलिस यहां मूर्ति को खड़ा करवा रही हैं."फिलहाल यहां शांति है. पुलिस असामाजिक तत्वों की खोजबीन कर रही है.