वैशाली: बिहार के वैशाली में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हाजीपुर का नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है. 15 मिनट में दो बड़ी घटनाओं का अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस की चौकसी और व्यवस्था की पोल खोल दी है. नगर थाना क्षेत्र के ही चौहाटा में रात के 9:45 पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वही ठीक इसके 15 मिनट बाद रात करीब 10:00 बजे स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी करने का मामला सामने आया है.
पढ़ें-Vaishali Crime News: गोली मारकर दोस्त की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग: बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को उस वक्त गोली मार दी जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था. घटना नगर थाना क्षेत्र के मगरहट्टा के पास की है. गोली स्वर्ण कारोबारी के पैर में लगी है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीपी ज्वेलर्स के मालिक चन्देश्वर साह दुकान बंद कर अपने बेटे विकास के साथ घर जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.
तीन की संख्या में आए अपराधी: एक गोली स्वर्ण कारोबारी के पैर में लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. तीन की संख्या में अपराधी बताए जा रहे हैं. उन्होंने पहले स्वर्ण व्यवसायी को रोका और गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शुकलाइन मंदिर के पास एक स्वर्ण व्यवसायी को शुकलाइन मंदिर के पीछे तीन अपराधियों ने रोका और उनपर गोली चला दी.
"नगर थाना क्षेत्र के शुकलाइन मंदिर के पास घटना हुई है. करीब 10:00 बजे रात्रि में एक स्वर्ण व्यवसायी रामेश्वर शाह जो अपने पुत्र के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे उन्हें मंदिर के पीछे घात लगाए तीन अपराधियों ने रोक कर गोली मार दी जिसमें वो जख्मी हो गए. गोली उनके दाहिने पैर में लगी है उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है." - ओमप्रकाश,एसडीपीओ सदर