बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ganja smuggling in Vaishali : वैशाली में ढाई क्विंटल गांजा बरामद, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ है कीमत

वैशाली में तस्करी के लिए लाया जा रहा ढाई क्विंटल यानी 250 किलोग्राम गांजा जब्त (250 kg ganja recovered in Vaishali) किया गया. इसे ट्रक के तहखाना में छिपाकर लाया जा रहा था. जब्त गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. दियारा क्षेत्र से इसे बिहार के अन्य जगहों में पहुंचाया जाना था. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में गांजा बरामद
वैशाली में गांजा बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 7:27 PM IST

वैशाली : बिहार के वैशाली में गांजाकी बड़ी खेप बरामद की गई है. उत्पाद विभाग की टीम को तब बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया. बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गांजा झारखंड से मंगवाकर पूरे बिहार में इसका डिस्ट्रीब्यूशन होता.

ये भी पढ़ें :Vaishali Crime : 10 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, स्कॉर्पियो से डिलेवरी करने जा रहे थे तस्कर

झारखंड से आ रहा था ट्रक : इस विषय में बताया गया कि उत्पाद विभाग को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के डियर इलाके में गांजा की एक बड़ी डिलीवरी आने वाली है. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम पैनी नजर बनाई हुई थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि गांजा की डिलीवरी एक झारखंड नंबर ट्रक से हो रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक विजयशेखर दुबे और उत्पाद इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के 30 कर्मी इस खास मिशन में लग गए.

ट्रक चालक हो गया फरार : इसी बीच ट्रक बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर पहुंच गई थी. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने धावा बोल दिया, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां से तस्कर समेत ट्रक के चालक फरार हो चुके थे. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो चालक की जगह के ऊपर बने तहखाना से 250 किलो गांजा, दो दर्जन से ज्यादा बंडलों में बरामद किया गया. गांजा बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम इससे जुड़े तार खंगालने में जुट गई है.

"गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ढाई क्विंटल गांजा बरामद किया है. जिसको एक ट्रक के तहखाना में छुपा कर लाया गया था. इस छापेमारी में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्पाद विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रही है" - विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक वैशाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details