वैशालीः सोनपुर प्रखंड के बजरंग चौक के पास बिहार राज्य पुल निगम द्वारा निर्माणाधीन ओवरब्रिज लगभग 75 प्रतिशत तैयार हो गया है. 3 किलोमीटर दूरी तक बनने वाले इस पुल की लागत लगभग 3 सौ करोड़ है. पुल पर चार लेन का निर्माण किया जा रहा है.
वैशालीः JP सेतु के पास बन रहे पुल का काम 75% पूरा, मार्च तक परिचालन शुरू होने की संभावना
पिछले साल प्रदेश सरकार ने 25 अक्टूबर से जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया था. जिसके बाद से यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी. इसको देखते हुए विभाग ने ओवरब्रिज पर आवागमन चालू करने का फैसला लिया है.
पुल को एनएच 19 से मिलाने का लक्ष्य
पुल निर्माण का कार्यभार देख रहे इंजीनियर सौरभ ने बताया कि जेपी सेतु के पास से बनने वाले इस पुल को 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एनएच 19 तक मिलाने का लक्ष्य है, जो अगले महीने मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज को अगले महीने से चालू करने की भी प्रक्रिया चल रही है.
जाम से मिलेगी मुक्ति
बता दें कि पिछले साल प्रदेश सरकार ने 25 अक्टूबर से जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया था. जिसके बाद से यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी, इसको देखते हुए विभाग ने ओवरब्रिज पर आवागमन चालू करने का फैसला लिया है. इससे क्षेत्र में सड़कों पर लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.