वैशालीःजिले में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर पहुंचे. जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां रिसर्च सेंटर के लिए बने नए बिल्डिंग का उद्घाटन किया.
जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर CM पहुंचे वैशाली
जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वैशाली पहुंचे. जहां उन्होंने देशरी प्रखंड के कृषि फार्म परिसर में लगे सभी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
जल संचय के दिए गए टिप्स
सीएम ने जल जीवन हरियाली के तहत हो रहे कामों की समीक्षा की. इसके साथ हीं उन्होंने देशरी प्रखंड के कृषि फॉर्म परिसर में लगे सभी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. जिले में पानी की किल्लत को लेकर पीएचईडी विभाग ने अपने स्टॉल में जल संचय करने के टिप्स दिए. जिसमें हाईब्रीड ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग मॉडल, पशु पेयजल प्याऊ युक्त चापाकल और उल्टा छाता मॉडल के बारे में बताया गया.
जैविक खेती करने की अपील
इस दौरान लोगों से जैविक खेती करने की अपील की गई. कार्यक्रम में डीएम उदिता सिंह, डीडीसी प्रकाश कुमार मीना, डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार निराला, राज्य उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर नितेश रॉय, जिला उद्यान पदाधिकारी विपिन पोद्दार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, जेडीयू के महनार विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.