बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- ' शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच हो रही है क्या?'

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के छिटपुट घटना वाली बयान पर पलटवार किया (Chirag Paswan attacked JDU state president ) है. चिराग पासवान ने उमेश कुशवाहा के बयान को बेहद शर्मनाक बताया.

चिराग पासवान का उमेश कुशवाहा पर हमला
चिराग पासवान का उमेश कुशवाहा पर हमला

By

Published : Nov 29, 2022, 7:43 AM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha)के एक बयान पर तंज कसा है. उमेश कुशवाहा ने वैशाली में ट्रक से कुचल कर आठ लोगों की मौत पर पशुपति पारस के बयान के प्रतिक्रिया स्वरूप कहा था कि छिटपुट घटना होते रहती है, लेकिन शराबबंदी का सकारात्मकर रूप भी देखिए. इसी पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है और इस बयान को बेहद शर्मनाक बताया है.

ये भी पढ़ेंः पशुपति पारस ने शराबंदी पर उठाए सवाल, कहा- 'बिहार में एक जान की कीमत 5₹..'

शराब पीकर वाहन चालने वालों की जांच होः हाजीपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की छिटपुट घटनाएं होती रहती है वाले बयान को बेहद शर्मनाक बयान बताया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहली बात तो यह है कि यह बेहद शर्मनाक बयान है. जब ऐसी घटना को छोटी मोटी घटना कहते हैं. दूसरी बात यहां सड़क हादसे ज्यादा हो रहे हैं. या यूं कहें कि बिहार के हर एक जिले में ऐसी घटनाएं हो रही है. क्या इसकी जांच हो रही है, जो लोग ऐसे हादसों के जिम्मेवार हैं और जो ड्राइवर से शराब पीकर वाहन चला रहे हैं. कई जगह से जानकारी आई है कि मृतक के परिजनों के परिवार वालों बताते हैं कि संभवत ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसकी जांच हो रही है क्या.

"शराबबंदी का जरा सकारात्मक रूप भी देखिए. छिटपुट घटना तो होती रहती है. कुछ असामाजिक लोग भी होते हैं. 2% लोग ऐसे भी होते हैं, लेकिन जब से शराब बंदी कानून आया है तब से कितना सकारात्मक परिवर्तन आया है. पहले लोग जो शराब पीते से रोड पर आते थे नाचते थे और बहुत सारी बातें थी लेकिन आज किस तरह से हर परिवार में समृद्धि हो रहे हैं. इसका काफी सकारात्मक परिणाम आाय है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

पशुपति पारस के बयान पर उमेश कुशवाहा ने दी थी प्रतिक्रियाः गौरतलब है कि इससे पहले कुढ़नी जाने के दौरान गेरौल में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को रोककर उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उमेश कुशवाहा से पत्रकारों ने पूछा कि पशुपति कुमार पारस ने 8 लोगों की मौत के मामले में कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. इस पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी के सकारात्मक पक्ष को भी देखिए. ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. कुछ असामाजिक लोग भी होते हैं. उन्होंने कहा कि जब से शराब बंदी कानून आया है तब से कितना सकारात्मक परिवर्तन आया है.




"पहली बात तो यह है कि यह बेहद शर्मनाक बयान है. जब ऐसी घटना को छोटी मोटी घटना कहते हैं. दूसरी बात यह है कि यहां सड़क हादसे ज्यादा हो रहे हैं यह बिहार के हर एक जिले में हो रहा है. क्या इसकी जांच हो रही है कि जो लोग ऐसे हादसों के जिम्मेवार ड्राइवर हैं वह शराब पीकर नशे में वाहन चला रहे हैं. क्योंकि कई जगह से जानकारी आई है कि मृतक के परिजनों के परिवार वाले बताते हैं कि संभवत चालक ने शराब पी रखी थी"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details