बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर जंक्शन पर कांवरियों के लिए सुविधाओं की कमी, रेलवे प्रशासन की दिखी लापरवाही

हाजीपुर पहुंचने के बाद ये कांवरिये सोनपुर के पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर 80 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. शुक्रवार को यहां हजार की संख्या में पहुंचने के बाद कोई भी प्रशासनिक इंतजाम नहीं देखकर वो निराश हो गए.

पीड़ित महिला

By

Published : Aug 3, 2019, 1:45 PM IST

हाजीपुर:वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को हजारों कांवरिया पहुंचे. इस दौरान लगभग आधा दर्जन कांवरियों की तबीयत खराब हो गई. वहीं, प्रशासनिक लापरवाही का आलम ये रहा कि पहले से लोगों की भीड़ जुटने की जानकारी होने के बाद भी रेलवे प्रशासन ने किसी तरह की मेडिकल कैंप की व्यवस्था नहीं की थी और ना ही परिसर में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी. इसको लेकर सभी भक्त और श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी देखी गई.

हाजीपुर जंक्शन

जंक्शन पर मचा अफरातफरी
दरअसल शुक्रवार देर रात हजारों की संख्या में कांवरिये हाजीपुर जंक्शन पहुंचे. जहां अचानक एक महिला कांवरिये ने सीने में दर्द की शिकायत की. उसने नजदीकी जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना इंचार्ज अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पीड़ित महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया.

रेलवे की व्यवस्था नाकाफी

रेलवे प्रशासन की तरफ से नहीं है ठोस व्यवस्था
दरअसल हाजीपुर पहुंचने के बाद ये कांवरिये सोनपुर के पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर 80 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. शुक्रवार को यहां हजार की संख्या में पहुंचने के बाद कोई भी प्रशासनिक इंतजाम नहीं देखकर वो निराश हो गए. रेलवे प्रशासन ने इनके लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की थी. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details