वैशालीःहाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक पर पटना से हाजीपुर आ रही बोलेरो अचानक पलट गयी. गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर था. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सीधा करवाया. कोई हताहत नही हुआ. चलती हुई बोलेरो के अचानक पलट जाने से अफरा तफरी मच गई. इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया.
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: बिहार में जिन्हें पकड़नी है शराब, वहीं हैं नशे में चूर, मजाक बनकर रह गई शराबबंदी!
"गाड़ी पलट गई है, लेकिन इसमें कोई क्षति हुई है और ना ही किसी को चोट लगी है. गाड़ी में ड्राइवर अकेला था जो बिल्कुल ठीक है"-आराधना कुमारी, एसआई, नगर थाना
पुलिस को दी सूचनाः लोगों ने बताया कि अंजानपीर चौक ओवर ब्रिज से उतरते ही पटना की ओर जाने वाली रास्ते में बोलेरो पलट गयी. बताया गया कि ओवर ब्रिज से नीचे उतरने के बाद अचानक सड़क किनारे बोलोरो पलटी. गनीमत रहा कि बेहद व्यस्त इस सड़क पर बोलेरो के ठीक पीछे कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था. वार्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं घटना के बाद आसपास के लोग जमा हुए और चालक को बोलेरो से बाहर निकाला. गाड़ी से बाहर आने के बाद चालक ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है. जिसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल
चालक सुरक्षितः मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सीधा करवाया. हाजीपुर के भेड़ोखरा गांव निवासी गाड़ी चालक मोहमद रहमत ने बताया कि पटना से जेपी सेतु होते हुए वह हाजीपुर लौट रहा था. जब अचानक गाड़ी पलट गई. वहीं चश्मदीद सुमन कुमार गुप्ता ने बताया कि गाड़ी छपरा से हाजीपुर की तरफ आ रही थी. डिवाइडर के पास क्रॉस कर रही थी, किसी गाड़ी को देखकर शायद उसने ब्रेक लगाई होगी और पलट गयी. जिसमें चालक था जो बिल्कुल सुरक्षित है.